आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने उनके साथ हुई मारपीट की घटनाओं के बाद यह आरोप लगाया है कि उनको लगातार रेप-हत्या की धमकियाँ मिल रही हैं। उन्होंने इसपर ध्रुव राठी पर भी एक तरफ़ा वीडियो बनाने का आरोप लगाया और उनका कहना है कि ध्रुव राठी के वीडियो के बाद उनको मिल रही धमकियाँ और बढ़ गयी हैं।
सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया x जो कि पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था उसपर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इन सब घटनाओं से यह साफ़ होता है कि पार्टी की शीर्ष नेतृत्व उनकों डरा धमका कर शिकायत वापस लेने के लिए दवाब बना रही ही। और इसलिए लिए पार्टी के नेता कार्यकर्ता उनका चरित्र हनन करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने ध्रुव राठी के विषय में कहा कि मैंने (स्वाति मालीवाल ने) ध्रुव राठी को संपर्क करने का बहुत प्रयास किया ताकि वो मेरी तरफ की कहानी सुन लें लेकिन ध्रुव राठी उनका फ़ोन नहीं उठा रहे। उन्होंने आगे लिखा कि यह शर्म की बात है कि ध्रुव राठी जैसे लोग जो स्वयं को स्वतंत्र पत्रकार की तरह पेश करते हैं वो आज आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता की तरह बात कर रहे हैं।
एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने केजरीवाल पर भी यह आरोप लगाया कि जब उनके साथ मारपीट हो रही थी तब केजरीवाल और उनका परिवार वहीँ पर था लेकिन उस समय कोई उनको बचाने नहीं आया।
After the leaders and volunteers of my party i.e. AAP orchestrated a campaign of charachter assassination, victim shaming and fanning of emotions against me, I have been getting rape and death threats.
This got further exacerbated when YouTuber @Dhruv_Rathee posted a one-sided… pic.twitter.com/EfCHHWW0xu
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 26, 2024
उन्होंने अपने x पोस्ट में लिखा:
तथ्य जो वह मेरे खिलाफ अपने 2.5 मिनट के वीडियो में उल्लेख करने में विफल रहे –
1. घटना घटित होने की बात स्वीकारने के बाद पार्टी ने अपने रुख से यू-टर्न ले लिया.
2. एमएलसी रिपोर्ट जो हमले के कारण चोटों का खुलासा करती है।
3. वीडियो का चुनिंदा हिस्सा जारी किया गया और फिर आरोपी का फोन फॉर्मेट कर दिया गया?
4. आरोपी को मौका-ए-वारदात (सीएम हाउस) से गिरफ्तार किया गया. उसे फिर से उस स्थान में प्रवेश करने की अनुमति क्यों दी गई? सबूतों से छेड़छाड़ के लिए?
5. एक महिला जो हमेशा सही मुद्दों के लिए खड़ी रहती है, यहां तक कि बिना सुरक्षा के अकेले मणिपुर भी गई, उसे भाजपा ने कैसे खरीद लिया?



