कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेज हो गया है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सोमवार को कहा कि भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई “किसी भी समय हो सकती है।”
इस्लामाबाद स्थित अपने कार्यालय में रॉयटर्स से बातचीत करते हुए आसिफ ने कहा, “हमने अपनी सेनाओं को मजबूत कर दिया है क्योंकि हालात ऐसे हैं कि हमला कभी भी हो सकता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ रणनीतिक फैसले लिए गए हैं।”
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी, जिसने पूरे भारत में आक्रोश फैला दिया। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि पाकिस्तान ने इस आरोप को खारिज करते हुए एक तटस्थ जांच की मांग की है।
आसिफ ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारतीय हमले की आशंका को लेकर जानकारी दी है, हालांकि उन्होंने इसका विवरण साझा नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है और अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल केवल तब करेगा जब “उसके अस्तित्व पर सीधा खतरा” होगा।
हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंध घटा दिए हैं, सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, मुख्य भूमि सीमा को बंद कर दिया है और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं।
पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय राजनयिकों और सैन्य सलाहकारों को देश छोड़ने का आदेश दिया है, भारतीय नागरिकों के वीजा रद्द किए हैं और भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।
इसके अलावा, भारत सरकार ने आज पाकिस्तान के एक दर्जन से ज्यादा यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, जियो न्यूज और सुनो न्यूज जैसे प्रमुख चैनल शामिल हैं। सरकार ने इन चैनलों के “उकसाने वाले” कंटेंट को प्रतिबंध का कारण बताया है।
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पूरी दुनिया इस पर नजर रखे हुए है।
