बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड गैंग को धर दबोचा है जिसके करनामनें यदि आप सुनेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और आप अपने अकाउंट में पैसा रखें या न रखें इसपर सोच विचार करने लगेंगे।
बीते 11 जुलाई 2024 को पूर्णिया जिला पुलिस ने एक ऐसे साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफास किया है जो सबको अचम्भें में डाले हुए है। इस गैंग ने साइबर फ्रॉड की सारी हदें पार कर दी है। अभी तक जितने भी साइबर फ्रॉड के मामले सामने आये हैं उनमें या तो किसी तरह पीड़ित से ओटीपी माँगा जाता था या भी फ़ोन के जरिये किसी तरह धोखे में लिया जाता था। लेकिन इस गैंग ने फ्रॉड करने का एक नया ही तरीका निकाला जिसमें इन्हें न तो ओटीपी की जरुरत पड़ती है और न ही कोई फ़ोन कॉल या ऐप्प की।
No OTP,
No phone call,
No clue,But money was stolen from the bank account…
(with the help of Registry papers)
Case is of Purnia Bihar . #CyberFraud pic.twitter.com/jeVGqhMWmV— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) July 11, 2024
पुलिस ने बताया कि ये लोग पहले जमीन रजिस्ट्री के कागज निकलते थे उसमें से सारी जानकारी जैसे आधार नंबर, नाम और पता होता है और साथ में व्यक्ति का अंगूठे का निशान भी होता है।
इस गैंग के लोग उस फिंगरप्रिट को किसी तरह से कॉपी कर के फिर आधार और बाकि जानकारी को मिलाकर, AePS यानि आधार के जरिये पैसे निकाल लेते थे। इसमें ना तो इन्हें ओटीपी की जरुरत पड़ती थी और न ही पीड़ित को फ़ोन करने की जरुरत पड़ती थी। और ये बड़ी ही आसानी से पीड़ित के अकाउंट से पैसा निकाल लेते थे।
फ़िलहाल ये सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस इनपर जरुरी क़ानूनी करवाई करने की तयारी में हैं। लेकिन अब जरुरत है की आप पहले से अधिक सतर्क हो जाएँ क्योंकि ये फ्रौड़स्टर्स दिन प्रतिदिन और अधिक चालाक होते जा रहे हैं।
आप क्या कर सकते हैं
यह पढ़ने के बाद आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की अब क्या करें। अब कैसे सुरक्षित रखें अपनी मेहनत की कमाई। तो आप परेशान न हों, आपके पास अभी भी बहुत सारे रास्ते हैं जिसे अपनाकर अपने पैसों हो सुरक्षित रख सकते हैं।
- आधार बायोमेट्रिक लॉक: सरकार ने आपको अपने आधार बायोमेट्रिक को लॉक करने की सुविधा दे रखी है। आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के लिए, आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
UIDAI वेबसाइट
- यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं.
- अपने आधार नंबर और ओटीपी से लॉगिन करें.
- ‘माय आधार’ टैब में ‘आधार सेवाएं’ विकल्प चुनें.
- ‘लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स’ का विकल्प चुनें.
- स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें और ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें.
- बायोमेट्रिक्स को लॉक करने की पुष्टि करें और बदलावों को सेव करने के लिए ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें.
mAadhaar ऐप:
- प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें.
- ऐप खोलें और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
- ‘माई आधार’ आइकन पर टैप करें.
- अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करें.
- अपने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के लिए ‘बायोमेट्रिक्स लॉक‘ विकल्प पर टैप करें.
‘बायोमेट्रिक्स लॉक’ आपके बायोमेट्रिक डाटा अर्थात फिंगरप्रिंट और eye retina डाटा को ब्लॉक कर देता है जिसका मतलब हुआ कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी आपके फिंगरप्रिंट को नहीं उपयोग कर सकता है और आप भी नहीं कर सकते हैं जबतक आप बायोमेट्रिक्स लॉक को आप अनलॉक नहीं करते। सरकार भी आपसे बार बार कहती है की कृपया बायोमेट्रिक्स लॉक को इनेबल कर के रखें। बस UIDAI को थोड़ा सा इसपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि कभी कभी बायोमेट्रिक्स लॉक होने के बाद अनलॉक होने में बहुत परेशानी होती है।
- मोबाइल में हमेशा रिचार्ज रखें: अक्सर देखा गया है कि लोग जिस नंबर को अकाउंट से जुड़वाकर रखते हैं उसमें रिचार्ज नहीं होता ऐसे में बैंक के तरफ से कोई भी मैसेज आपको प्राप्त नहीं होता और आपको अचानक किसी दिन पता चलता है कि आपके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
इसलिए अपने मोबाइल में हमेशा रिचार्ज रखें और यदि आपको ऐसा कोई मैसेज आता है तो तुरंत अपने बैंक को और पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस तुरंत करवाई कर सके।
- AePS के साथ OTP अनिवार्य हो: AePS को सरकार ने इसीलिए लांच किया था ताकि लोगों को 10000 रुपयों तक की निकासी के लिए बैंक न जाना पड़े लेकिन अब ऐसे फ्रॉड हो रहे हैं तो सरकार को इसके लिए उचित कदम उठाने चाहिए। और उसमे से एक है की AePS के लिए भी OTP अनिवार्य हो और दूसरा कि AePS ओपेरटर का kyc जरुरी हो।




